सम्मेलन बाबत महत्वपूर्ण नीति-नियम
- 1) सम्मेलन में बिना उम्मीदवार किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा।
- 2) शनिवार दोपहर से रविवार सुबह तक उपस्थित उमेदवार तथा अभिभावको के रहने की समाज द्वारा की गई व्यवस्था निःशुल्क रहेगीं। प्राइवेट रूम का शुल्क रु २५००/- रहेगा तथा रूम संख्या सिमित होने की वजह से बुकिंग पहले आओ पहले पाओ पर आधारीत रहेगी। उमेदवार और अभिभावको को प्राईवेट रूम तथा समाज व्यवस्था में आवास की व्यवस्था दी जाएगी, उन्हे रविवार सुबह 8 बजे तक रूम खाली करना होगा। आपके सामान की व्यवस्था नेवेद्यम ईस्टोरिया के क्लॉक रूम में रहेगी।
- 3) उमेदवार के आपसी परिचय का कार्यक्रम शनिवार दि. 10/02/2024 को दोपहर ठिक 4 बजे शुरु हो जायेगा, इसलिए अभिभावको एवं उमेदवारों से विनंती है की कार्यक्रम शुरु होने से पहले पहुच जाये. क्योंकी इस बार के परिचय सम्मेलन में मंच परिचय की जगह युवक - युवतियों का आपसी परिचय होगा, जो की काफी महत्वपुर्ण है.
- 4) आपको Online Candidate Form बहुत ही सावधानी पुर्वक भरना है क्योंकी आपके द्वारा भरी गई जानकारी ही बुक प्रिंटींग के लिये जायेगी।
- 5) फॉर्म भरने की आखरी तारीख 21 जनवरी है, इसके बाद फॉर्म नहीं लिया जाएंगा, इसे हर कोई गंभीरता से लें।
- 6) गुजराती जैन समाज का कोई भी विवाह योग्य युवक और गुजराती जाति की कोई भी युवती उम्मीदवार इस सम्मेलन में भाग ले सकती है।
- 7) उम्मीदवार के साथ, अधिकतम 2 व्यक्ति साथ आ सकते है.
- 8) रजिस्ट्रेशन फिस
- युवक उमेदवार रु.2000/-
- युवती उमेदवार रु.1500/-
- सिर्फ बुक में प्रिंट करने हेतु रु.1200/-
- अतिरिक्त व्यक्ति शुल्क रु.1500/-
- प्रायव्हेट रूम रु.2500/-
- 9) उम्मीदवार के साथ 2 की बजाय अधिकतम 3 लोग आ रहे हैं तो उसे 1500 रुपए अतिरिक्त देना होगा ।
- 10) सभी उम्मीदवार ध्यान रखें कि मोबाईल से खींचे हुए फोटो अपलोड न करें क्योंकि मोबाईल से ली गई फोटो प्रिंटींग में अच्छी नहीं आती इसलिए स्टूडियो से ही फोटो (डिजीटल कॉपी) निकालकर अपलोड करें
- 11) उमेदवार को अपने कुल 4 फोटो अपलोड करना है जिसमे से एक फोटो फोटोग्राफर द्वारा खिची गई पासपोर्ट साईज जरुरी रहेगी।
- 12) फॉर्म मिलते ही, सभी उम्मीदवारों को व्हाट्सअप ग्रुप से जोड़ा जाएंगा, सम्मेलन बाबत आपकी हर शंका और प्रश्न का जवाब यहीं दिया जाएंगा, हमारी ओर से भी हर सूचना यहीं दी जाएंगी.
- 13) सम्मेलन को लेकर किसी भी प्रकारकी जानकारी के लिए
कमलेश भायाणी (8888097675),
मितेश रूपाणी (9850328387),
अमित मेहता (8888148507),
केतन पारेख (9850386543)
विराज देसाई (9823084642) से संपर्क कर सकते है.